हरियाणा की राजमिस्त्री की बेटी पूजा ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, 25 साल का सूखा किया खत्म:

Haryana News 24: एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। साउथ कोरिया के गुमी में आयोजित 26वें एशियाई टूर्नामेंट में भारत ने शुक्रवार को तीन और गोल्ड मेडल जीते। भारत कुल 18 मेडल के साथ मेडल टैली में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
पूजा ने ऊंची कूद में स्वर्ण जीतकर रचा इतिहास:
हरियाणा के बोस्ती गांव की 18 वर्षीय पूजा सिंह ने 1.89 मीटर की व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ महिलाओं की ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीता। पूजा ने चैंपियनशिप में 25 साल का सूखा खत्म किया। उनकी जीत ने 2000 के बाद पहली बार एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इस स्पर्धा में किसी भारतीय महिला को स्वर्ण पदक दिलाया है।
पराली को लैंडिग एरिया बनाकर की शुरुआत:
2007 में हरियाणा के फतेहाबाद जिले के बोस्ती गांव में जन्मीं पूजा की कहानी काफी प्रेरणादायक है। राजमिस्त्री हंसराज की बेटी पूजा की शुरुआती ट्रेनिंग सुविधाएं बहुत साधारण थीं। पूजा ने बांस के डंडों और पराली से भरी बोरियों से बने लैंडिंग एरिया का उपयोग करके कूदना सीखा। यहां से लेकर रिकॉर्ड बुक तक, पूजा ने एक ऐसी जगह से अपना नाम बनाया, जहां सपने साधारण होते हैं और ऊंची कूद कभी लिस्ट में नहीं आती। लेकिन, पूजा ने अपने दृढ़ संकल्प से अपने सपने को पूरा किया।
इवेंट शुरू होने से पहले फटे जूते:
संघर्ष एक खिलाड़ी की यात्रा का अभिन्न अंग है और पूजा के लिए यह प्रतियोगिता के पहले दिन खत्म नहीं हुआ। अभ्यास के दौरान उनके स्पाइक्स फट गए, लेकिन इससे वे नहीं रुकीं। उन्होंने उन्हें पट्टियों से लपेटा और उन्हें एक साथ जोड़कर इतिहास रच दिया और सबसे कम उम्र की एशियाई चैंपियन बन गईं।
एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के चौथे दिन, शुक्रवार को भारत के लंबी दूरी के धावक गुलवीर सिंह (5000 मीटर), पूजा (ऊंची कूद) और नंदिनी अगासरा (हेप्टाथलॉन) ने अपने-अपने इवेंट में स्वर्ण पदक जीते। साथ ही, पारुल चौधरी ने 3000 मीटर स्टीपलचेज का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा।