दलजीत सिहाग को क्यों हुई उम्रकैद, किसान नेता का भरी पंचायत में खुलासा?
Haryana News 24: जाट आरक्षण आंदोलन के बाद से ही लगातार सजा भुगत रहे दलजीत सिहाग सिसाय को पिछले दिनों पुलिस महकमे के द्वारा हथकड़ियां डालकर बाजार में पैदल घुमाया गया था, जिसके बाद से ही समाज में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। इसी बीच हिसार जिले के अंतर्गत आने वाले हरियाणा के सबसे बड़े गांव सिसाय में खापों व सामाजिक संगठनों द्वारा एक पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें दलजीत सिहाग के साथ पुलिस के ऐसे व्यवहार की निंदा कर जवाब मांगा गया। हालांकि इसी बीच किसान नेता विकास सीसर ने भी अपनी बातें रखते हुए प्रशासन को चेताने का काम किया। साथ ही विस्तार से बताया कि कैसे दलजीत सिहाग को उम्रकैद की सजा हुई? आखिर दलजीत का कसूर क्या था? जो आरोप दलजीत पर हैं, उनमें कितनी सच्चाई है? और क्या पुलिस दलजीत के प्रति ऐसा व्यवहार सही था? इन सवालों का जवाब जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…
