DGP अपराधी नहीं, थार-बुलेट पकड़ने में व्यस्त, सिर्फ जाटों को कर रहे टारगेटः दीपक राठी
Haryana News 24: पुलिस महकमे की बेहतरी में जुटे डीजीपी ओपी सिंह को अब एक सामाजिक व्यक्ति ने खुला चैलेंज कर दिया है। जाट सभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक राठी ने कहा कि अगर वास्तव में पुलिस अपराध व अपराधियों को खत्म करने का काम कर रही होती तो नशा खुलेआम नहीं बिक रहा होता। कौन कहता है कि नशाखोरी रूक गई, कौन कहता है कि अपराध खत्म हो गया? अगर सच्चाई जाननी है तो मैं दिखाता हूं जमीनी हकीकत, कैसे धड़ल्ले से नशा बिक रहा है और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही। असलियत तो ये है कि डीजीपी का ध्यान अपराधियों पर नहीं बल्कि थार और बुलेट पर है। अपराधी खुले घूम रहे हैं और पुलिस थार-बुलेट पकड़ने में लगी है। आज हरियाणा में सिर्फ जाट समाज को टारगेट पर रखकर कार्रवाई की जा रही है। जाट के युवा और लोग ही जेल काट रहे हैं। इसके साथ ही दीपक राठी ने डीजीपी और हरियाणा पुलिस को लेकर बहुत कुछ बताया, जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…
