SI बर्खास्त, थानेदार सस्पेंड, पुलिस महकमे की फिर कटी नाक
- पुलिसवालों ने किया साफ – चमड़ी जाए पर दमड़ी ना जाए
- डीजीपी के प्रयासों पर फिरा पानी, महकमे की छवि नहीं सुधरने दे रहे पुलिसकर्मी
Haryana News 24: हरियाणा का पुलिस महकमा इन दिनों डीजीपी ओपी सिंह की कार्यशैली और पुलिसकर्मियों को सुधारने के प्रयासों के चलते खासा चर्चा में है। लेकिन यह सकारात्मक चर्चा, उस समय नकारात्मकता में बदल गई जब दो पुलिसवालों ने मिलकर पूरे महकमे ही नाक कटवाने का काम कर दिया है। वैसे तो आजकल हरियाणा पुलिस में रिश्वत लेने के मामलों का खुलासा आम बात हो गई है परंतु इन पुलिसवालों ने इतना बड़ा रिश्वत कांड कर दिया कि एक सब इंस्पेक्टर को सीधे बर्खास्त और एक थानेदार को निलंबित कर दिया। ऐसे में डीजीपी ओपी सिंह के वो तमाम प्रयास धरे के धरे रह गए और पुलिसवालों ने उनको चैलेंज करने का काम कर दिया। आखिर कैसे खाकी पर एक और दाग लग गया, क्या पूरा मामला है? जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…
