जेजेपी रैली की असल सच्चाई, दुष्यंत फेल या पास…?
Haryana News 24 : 7 दिसंबर को जींद के जुलाना में आयोजित किए गए जेजेपी के स्थापना दिवस समारोह को लेकर अब हरियाणा की राजनीति में अटकलों का बाजार गर्म है। पार्टी के लोग जहां इस शक्ति प्रदर्शन को रिकाॅर्ड तोड़ भीड़ के साथ सफल बता रहे हैं, तो दूसरी ओर विपक्षी दल जेजेपी रैली को फ्लाॅप शो की संज्ञा दे रहे हैं। असमंजस की स्थिति में फंसे लोग यह जानना चाहता है कि आखिर जेजेपी रैली सफल थी या फिर नहीं और क्या यह रैली जेजेपी की ताकत का प्रदर्शन करने में कामयाब रही? सब सवालों का जवाब जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…
