2 घंटे मुख्यमंत्री और किसान नेताओं के बीच 13 मांगों पर हुई सकारात्मक चर्चा:
2 घंटे मुख्यमंत्री और किसान नेताओं के बीच 13 मांगों पर हुई सकारात्मक चर्चा:
Haryana News 24: पंजाब में बंद के बीच सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विभिन्न किसान संगठनों के नेताओं के साथ अपने आवास पर बैठक की और जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन खत्म कराने के लिए मध्यस्थता करने का भरोसा दिलाया। किसान प्रतिनिधियों का नेतृत्व भाकियू (चढ़ूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को 13 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। करीब दो घंटे चली बैठक के दौरान सभी मांगों पर सकारात्मक चर्चा की गयी।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किसान प्रतिनिधियों से कहा कि राज्य सरकार सभी फसलें एमएसपी पर खरीदने की अधिसूचना जारी कर चुकी है, जो स्वयं में गारंटी है। इस पर किसान प्रतिनिधियों ने कहा कि कोई भी फसल एमएसपी से कम पर न बिके, इसके लिए कानून बनाया जाना जरूरी है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “मैं किसान परिवार से हूं और खुद खेतों में हल चला चुका हूं। मैं किसानों के दर्द और समस्याओं को समझता हूं और हमेशा संवाद के जरिए समाधान की कोशिश करता हूं। आज गुरनाम सिंह चढूनी की अगुवाई में किसान संगठनों के नेताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।”
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि बैठक में किसानों ने अपनी प्रमुख मांगों को सरकार के सामने रखा। किसानों ने केंद्र सरकार के प्रस्तावित कृषि ड्राफ्ट का विरोध किया और राज्य में प्राइवेट मंडियों की स्थापना का विरोध किया। केंद्र सरकार ने 10 जनवरी तक अपने सुझाव देने की तारीख बढ़ा दी है, और किसान यूनियन ने अपने सुझाव प्रस्तुत करने की बात कही है। आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, मनरेगा को खेती से जोड़ने, गन्ने का भाव 450 रुपये प्रति क्विंटल करने, सहकारी समितियों में नये खाते व लोन लिमिट बढ़ाने और उत्तराखंड की इकबालपुर शुगर मिल से बकाया 34 करोड़ रुपये ब्याज सहित दिलवाने सहित कई मांगों पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।
इसके अलावा, किसान यूनियन ने विभिन्न आंदोलनों के दौरान किसानों पर दर्ज मामलों को वापस लेने और उनके बकाया मुआवजे को तुरंत जारी करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने इस पर भी जवाब देते हुए कहा कि कृषि के विकास और किसानों की समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है और किसानों से संवाद जारी रहेगा।