हरियाणा दिवस पर 5 लाख महिलाओं के खाते में आएंगे 2100 रुपये, भेजेंगे मुख्यमंत्री सैनी!
हरियाणा दिवस पर शनिवार को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये की पहली किस्त जारी करके राज्य सरकार प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात देगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करीब पांच लाख महिलाओं की खाते यह राशि भेजेंगे। यह राशि उन महिलाओं को दी जाएगी जिनका आवेदन के बाद सत्यापन हो चुका है। सरकार ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्रों में शनिवार को भी लाडो लक्ष्मी योजना का शिविर लगाएं और पात्र महिलाओं से आवेदन करवाएं। योजना के लिए रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा। बाकी पात्र महिलाओं को अगले महीने से योजना का लाभ दिया जाएगा।

भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले लाडो लक्ष्मी योजना का एलान किया था। हरियाणा सरकार ने 25 सितंबर को इस योजना का एप लॉन्च किया था। पहले चरण में तीन शर्त पूरी करने वाली महिलाओं को योजना में शामिल किया गया है। शर्तों के मुताबिक परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये होनी चाहिए। आयु 23 साल या उससे अधिक और अविवाहित महिला या विवाहित आवेदिका का पति 15 साल से हरियाणा का मूल निवासी की शर्त पूरी करता हो। योजना का लाभ लेने के लिए एक परिवार में पात्र महिलाओं की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

लाडो लक्ष्मी योजना विभिन्न चरणों में लागू होगी। दूसरे चरण में एक लाख 40 हजार रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों की महिलाओं को योजना में शामिल किया जाएगा। तीसरे चरण में एक लाख 80 हजार और चौथे चरण में तीन लाख तक वार्षिक आय वाले परिवारों की महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा। हरियाणा सरकार दूसरे चरण की घोषणा 2026 के बजट सत्र में कर सकती है। हालांकि भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले सभी महिलाओं को 2100 रुपये देने का एलान किया था।
