किसानों के समर्थन में खनौरी बॉर्डर पहुंचे दिग्विजय चौटाला!
खनौरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों को JJP नेता दिग्विजय चौटाला ने समर्थन दिया है। दिग्विजय ने किसान नेताओं से मुलाकात कर बातचीत की। उनके साथ राजेंद्र लितानी, जोरा सिंह समेत कई JJP नेता मौजूद रहे। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों से तुरंत बात करें। सरकार बातचीत कर धरना और भूख हड़ताल खत्म करवाए।
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है। आज उनका भूख हड़ताल का 37वां दिन है। उन्होंने कहा कि हम गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। डल्लेवाल ने रविवार देर रात वीडियो जारी कर कहा था कि पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट के नक्शे कदम पर चलते हुए मोर्चे पर हमला करने की तैयारी में हैं। अंग्रेजों के समय सत्याग्रह के तरीके से अंग्रेजों ने भी बात मानी, लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन से ये सरकार हमारी बात सुनने की बजाय, हमारे आंदोलन को कुचलने पर तुली हुई हैं।