हरियाणा के 22 गांवों को मिलेगी शहरों जैसी सुविधा, महाग्राम में होंगे तब्दील।
HaryanaNews24- बुधवार को हरियाणा के विकास और पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार राज्य के 100 दिनों के विकास अजेंडे पर बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर हर विभाग के मंत्री अपने 100 दिन का एजेंडा प्रदेश के विकास के लिए तय करेंगे। इस अवधि में प्रदेश के गांवों में एक हजार ई- लाईब्रेरी और 6 हजार तालाबों का निर्माण करवाया जाएगा।
यह काम उन्होंने कहा कि एक हजार महिला सांस्कृतिक केंद्रों का निर्माण, एक हजार गांवों की फिरनी पक्का करना और एक हजार श्मशान घाट के रास्ते को पक्का किया जाएगा। इसके अलावा, 1000 गाँवों में स्ट्रीट लाइट लगाने और गलियों को पक्का कराने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को भी शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर विकसित करेगी। गांव में 12 करोड़ किसान बसते हैं, उन तक प्रधानमंत्री द्वारा सम्मान निधि पहुंचने का काम किया गया है।
22 बड़े गांवों को बनाया जाएगा महाग्राम प्रदेश के 22 बड़े गांवों को महाग्राम बनाने का काम चल रहा है। इसके तहत, गांवों में सीवरेज सिस्टम, पार्क और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनियों की तर्ज पर मकान बनाकर विकास के कार्य कराए जाएंगे। शहरों की तर्ज पर इन गांवों के लोगों को सुविधाएं दी जाएंगी। इसराना और मतलौढा में इसका काम पूरा भी हो चुका है। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया। इस मौके पर भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ, बवानी खेड़ा के विधायक कपूर वाल्मीकि समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।