गुरुग्राम के लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा, यहां पर बनेगा एक ओर नया फ्लाईओवर।
HaryanaNews24- गुरुग्राम के लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा, यहां पर बनेगा एक और नया फ्लाईओवर गुरुग्राम | साईबर सिटी गुरुग्राम में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने की दिशा में निरंतर नए प्रयास हो रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) ने सेक्टर- 84 स्थित ऐलान मॉल के समीप दादी सत्ती चौक पर फ्लाईओवर निर्माण की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। इसके तहत, एक सलाहकार कंपनी को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) और टेंडर दस्तावेज तैयार करने का काम सौंपा गया है।
59 करोड़ रूपए होंगे खर्च करीब 800 मीटर लंबे इस टू- लेन फ्लाईओवर के निर्माण पर लगभग 59 करोड़ रूपए लागत राशि खर्च होगी। मार्च 2025 तक DPR और टेंडर मिलने के बाद GMDA की ओर से इसकी तकनीकी जांच की जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी से मंजूरी लेने के बाद टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।
ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा दादी सत्ती चौक एक तरफ से दिल्ली- जयपुर हाईवे को गुरुग्राम- पटौदी हाईवे से जोड़ रहे रामपुरा रोड के बीच में आ रहा है, तो दूसरी तरफ यह चौक द्वारका एक्सप्रेसवे से IMT मानेसर जा रही सड़क के बीच में आ रहा है। इस चौक के चारों तरफ सेक्टर- 85, 86, 89 और 90 विकसित हैं. इस चौक पर ट्रैफिक दबाव बहुत अधिक रहता है। खासकर पीक आवर्स के दौरान यहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बेहद गंभीर हो जाती है।
द्वारका एक्सप्रेसवे से मानेसर की ओर आवागमन करने वाले वाहनों की संख्या बहुत अधिक रहती है. वहीं, खेड़की दौला टोल प्लाजा से बचने के लिए भी वाहन चालक इस रूट से गुजरते हैं। ऐसे में इस सड़क को पार करते समय 15 से 20 मिनट का समय लग जाता है, लेकिन अब यहां फ्लाईओवर बनने से लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। अगले साल से इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।