हरियाणा में आज से जमीन की रजिस्ट्री करवाना हुआ महंगा:
हरियाणा में आज से जमीन की रजिस्ट्री करवाना हुआ महंगा:
Haryana News 24: कृषि भूमि जिसका पहले 45 लाख रुपए प्रति एकड़ भाव था, उसका रेट बढ़कर अब 49 लाख रूपए हो गया है। रिहायशी क्षेत्र में कलेक्टर रेट 6200 रूपए वर्ग गज से बढ़कर 6820 रूपए वर्ग गज हो गया है। वहीं, वाणिज्यिक रेट की बात करें तो यह 13,400 रूपए वर्ग गज से बढ़कर 14,740 रूपए वर्ग गज हो गया है। हरियाणा में आज से प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो जाएगा। सरकार की तरफ से एक दिसंबर से नए सर्कल रेट लागू होने जा रहे हैं। हालांकि एक दिसंबर को रविवार है, इसलिए सोमवार से सभी तहसीलों में बढ़े सर्कल रेट के हिसाब से रजिस्ट्रियां होंगी। इस बार सर्कल रेट में 15 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। सर्कल रेट मार्च 2025 तक लागू रहेंगे, उसके बाद सरकार फिर से नए रेट जारी करेगी।
नहर पार बसे हुए ग्रेटर फरीदाबाद की जमीन पर 20 प्रतिशत तक रेट बढ़ाए गए हैं। ग्रेटर फरीदाबाद में करीब 50 से अधिक सोसायटी में पांच लाख से अधिक लोग रहते हैं। नए शहर में लोगों के साथ-साथ निवेशकों का रुझान भी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में सरकार भी ग्रेटर फरीदाबाद के विकास को लेकर गंभीर है। आने वाले समय में मंझावली पुल, FNG (फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद एक्सप्रेसवे) सहित कई अन्य प्रॉजेक्ट तैयार होने वाले हैं। इसलिए एक बड़ी आबादी यहां की तरफ रुख कर रही है।
Haryana News 24: ग्रेटर फरीदाबाद स्थित अमीपुर गांव में कृषि जमीन पर 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कृषि जमीन जो पहले 45 लाख रुपये एकड़ थी। उसका सर्कल रेट बढ़कर 49 लाख रुपये हो गया है। रिहायशी क्षेत्र में जो रेट पहले 6200 रुपये वर्ग गज था। वह बढ़कर 6820 रुपये वर्ग गज हो गया है। जबकि वाणिज्यक का रेट जो पहले 13,400 रुपये वर्ग गज था। वही बढ़कर 14,740 हो गया। इसी तरह से कबुलपुर खादर में कृषि जमीन 60 लाख से बढ़कर 69 लाख हो गया। इमसें 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। जबकि रिहायशी और व्यवसायिक में 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई।
31 मार्च 2025 तक लागू रहेंगे नए रेट
Haryana News 24: राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल के मुताबिक बढ़े हुए कलेक्टर रेट 31 मार्च 2025 तक लागू रहेंगे। इसके बाद जब तक नए रेट तय नहीं होते, तब तक इन्हीं पुराने रेट पर राज्य में जमीन की रजिस्ट्रियां होती रहेंगी। कलेक्टर रेट बढ़ने से राजस्व संग्रह में बढ़ोतरी होगी।