1 दिसंबर से देश में हुए बड़े बदलाव, गैस महंगी होने से बदल गए क्रेडिट कार्ड के नियम:
1 दिसंबर से देश में हुए बड़े बदलाव, गैस महंगी होने से बदल गए क्रेडिट कार्ड के नियम:
आज LPG सिलेंडर की कीमतों को अपडेट किया गया है। आज से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों (Commercial Cylinder Price Hike) इजाफा हुआ है। इनके दाम में 16.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 803 रुपये और कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1818.50 रुपये है।
Haryana News 24: आज से जेट ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। यह लगातार दूसरा महीना है जब जेट फ्यूल की कीमतों में इजाफा हुआ है। दिसंबर में एटीएफ की कीमतों में 4,000 रुपये प्रति किलोलीटर से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। इस इजाफा के बाद माना जा रहा है कि हवाई सफर की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। अगर आपको दिसंबर के महीने में बैंक ब्रांच में जाकर कोई जरुरी काम करन चाहते हैं तो पहले बैंक की छुट्टियों की लिस्ट देख लें। बता दें दिसंबर के महीने में अलग-अलग जोन में कुल 17 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है।
फ्री में आधार अपडेट
देश में LPG Cylinder के साथ तेल विवरण कंपनियों द्वारा एयर टर्बाइन फ्यूल ATF के दाम में भी बदलाव किया जाता है। इस बार हवाई ईंधन की कीमतों में चेंज देखने को मिला है। यानी हवाई यात्रा महंगी हो सकती है। यहां बता दें कि ATF की कीमतों में भी लगातार दूसरे महीने इजाफा देखने को मिला है।