हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 5 कॉलेजों का नामकरण शहीद और समाज के प्रबुद्ध नागरिकों के नाम पर करने का लिया निर्णय:
Haryana News 24: हरियाणा सरकार ने शहीदों और समाज के प्रबुद्ध नागरिकों के सम्मान में प्रदेश के पांच कॉलेज का नामकरण करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रशासनिक मंजूरी प्रदान दी गई है।
सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के निर्णय के अनुसार, भारत की प्रथम महिला शिक्षिका और महान समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले के सम्मान में जनता की मांग को पूरा करते हुए राजकीय महिला महाविद्यालय, लोहारू का नाम सावित्रीबाई फुले के नाम पर किया जाएगा। सरकार का ध्येय है कि सावित्रीबाई फुले जैसी महान शख्सियत के आदर्शों, मूल्यों और कार्यों से हमारी वर्तमान व भावी पीढ़ी सदैव प्रेरणा लेती रहे और समाज निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे। इसके अलावा, राजकीय महिला महाविद्यालय बावल का नाम श्रीमती सावित्री देवी मोतीलाल (तिहाड़ा वाले) तथा राजकीय महाविद्यालय कनीना का नाम पितामह कान्हा सिंह के नाम पर किया जाएगा।
Haryana News 24: उल्लेखनीय है कि कनीना के नागरिकों ने अपनी जमीन पर स्वयं पैसे खर्च करके महाविद्यालय का निर्माण कराया था और महाविद्यालय का नाम गांव के संस्थापक पितामह कान्हा सिंह के नाम पर रखा था। वर्ष 2014 में सरकार द्वारा महाविद्यालय को टेकओवर करने उपरांत पितामह कान्हा सिंह का नाम हटा दिया गया था। अब कनीनवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए और उनकी मांग को पूरा करते हुए इस महाविद्यालय का नाम पुनः पितामह कान्हा सिंह के नाम पर किया जाएगा। इसी प्रकार, जन संवाद कार्यक्रमों में प्राप्त हुए प्रतिवेदनों पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने महिला कॉलेज, रतिया का नाम शहीद दविंद्र सिंह के नाम पर करने को भी मंजूरी प्रदान की।
उल्लेखनीय है कि कनीना के नागरिकों ने अपनी जमीन पर स्वयं पैसे खर्च करके महाविद्यालय का निर्माण कराया था और महाविद्यालय का नाम गांव के संस्थापक पितामह कान्हा सिंह के नाम पर रखा था। वर्ष 2014 में सरकार द्वारा महाविद्यालय को टेकओवर करने उपरांत पितामह कान्हा सिंह का नाम हटा दिया गया था। अब कनीनवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए और उनकी मांग को पूरा करते हुए इस महाविद्यालय का नाम पुनः पितामह कान्हा सिंह के नाम पर किया जाएगा।