हरियाणा में भारी बरसात, 5 जगह ओले गिरने का अलर्ट, टूटा 35 साल का रिकॉर्ड
हरियाणा में बीते 2 दिन से लगातार बारिश देखने को मिल रही है। पानीपत, करनाल, सोनीपत और कुरुक्षेत्र में रुक- रुक कर बारिश देखने को मिली है। महेंद्रगढ़ और फतेहाबाद सहित कई जिले ऐसे हैं, जहां पर बादल छाए हुए हैं और शीत लहर चल रही है।
कहां कितनी बरसात?
सबसे ज्यादा बारिश सोनीपत में 41.5 एमएम हुई। इसके अलावा गुरुग्राम में 20.5 एमएम, रोहतक में 18.0 एमएम, कुरुक्षेत्र में 10.0 एमएम, भिवानी में 9.8 एमएम, अंबाला में 8.0 एमएम, सिरसा में 5.0 एमएम, हिसार में 4.5 एमएम, करनाल में 1.5 एमएम और पानीपत में 1.0 एमएम बारिश हुई। इसके अलावा राजधानी चंडीगढ़ में 8.8 एमएम बारिश हुई। बीते 24 घंटों में हरियाणा का न्यूनतम तापमान सिरसा में 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से 4.8 डिग्री कम है।
इस बार टूटा रिकॉर्ड:
बात अगर हिसार की करें तो यहां दिसंबर में 35 साल बाद रिकार्ड तोड बारिश हुई है। 24 घंटे में बारह से तेरह एमएम बारिश रिकार्ड दर्ज की गई है। आदमपुर हांसी, हिसार के आस पास के 50 गांवों में तेज बारिश के साथ ओलाष्टि हुई है। बारिश के कारण शहर की कॉलोनियो में पानी भर गया है। ओलावृष्टि से आलू मैथी, कद्दू और टमाटर की फसले नष्ट हुई है। इससे किसान मायूस हैं। किसानों ने मांग की है कि ओलावृष्टि से जो फसलें खराब हुई है, उनकी गिरादवरी करवा कर किसानों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। पहले ही किसानो की हालत दयनीय है। ऐसे में किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए।
कल 29 दिसंबर से पूरे प्रदेश में सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना बनी हुई है। पहाड़ों की तरफ से आने वाली ठंडी हवा मैदानी इलाकों में प्रवेश करेगी, जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।