हरियाणा के बवानीखेड़ा में हुआ शिमला जैसा हाल, जमकर हुई ओलावृष्टि, बिछी सफेद चद्दर।
HaryanaNews24- हरियाणा के बवानीखेड़ा में हुआ शिमला जैसा हाल, ओलावृष्टि से सड़कों पर बिछी सफेद चादर भिवानी | हरियाणा सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में शुक्रवार को जमकर बरसात हुई। सुबह होते ही हल्की बरसात शुरू हुई जो दिन निकलने के साथ- साथ बढ़ती गई। देर रात तक इसी प्रकार रुक- रुक कर हल्की बरसात होती रही। कई जगह तो दिन में ही रात जैसा अंधेरा छा गया।
भिवानी के बवानी खेड़ा के पास के करीब आधा दर्जन गांवों में बरसात तो हुई ही, साथ ही, जमकर ओलावृष्टि भी हुई।
किसानों की बढ़ी परेशानियां इससे फसलों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है। बता दें कि सुबह से ही पूरे क्षेत्र में जबरदस्त बरसात हो रही थी, लेकिन दोपहर के बाद बारिश के साथ ओलावृष्टि भी होने लगी। इससे किसान की परशानियाँ भी बढ़ीं हैं, क्योंकि ओलावृष्टि से गेहूं की फसल में नुकसान हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि ओलावृष्टि के बाद दिन का तापमान और ज्यादा कम होगा और ठंड बढ़ेगी। वर्तमान में दिन और रात के तापमान में काफी अंतर था, जो ओलावृष्टि के बाद काफी हद तक कम हो जाएगा।
आज सुबह भी हुई बरसात आज 28 दिसंबर को सुबह होते ही कई जिलों में हल्की बरसात शुरू हो गई। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी इसी प्रकार कुछ इलाकों में बरसात देखने को मिल सकती है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि यह हल्की बरसात फसलों के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है।