PM मोदी नौ को पानीपत से शुरू करेंगे बीमा सखी योजना, महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर:
![](https://www.haryananews24.live/wp-content/uploads/2024/12/1200-675-23016389-thumbnail-16x9-sam-1024x576.jpg)
PM मोदी नौ को पानीपत से शुरू करेंगे बीमा सखी योजना, महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर:
योजना में जुड़ने वाली महिलाओं को पहले साल सात हजार रुपये मासिक, दूसरे साल छह हजार और तीसरे साल पांच हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा। साथ ही जितने भी बीमा करेंगी, उनका कमीशन अलग से दिया जाएगा। महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की राशि अतिरिक्त प्रोत्साहन के रूप में मिलेगी।
22 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना को जल्द ही 9 साल पूरे होने वाले हैं। वहीं हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद पीएम मोदी फिर से पानीपत का रुख करने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो 9 दिसंबर को पानीपत दौरे के दौरान पीएम मोदी हरियाणा को फिर एक बड़ी सौगात देने वाले हैं। पानीपत में पीएम मोदी बीमा सखी योजना को हरी झंडी दिखाएंगे।
महिलाओं को मिलेगा रोजगार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा दौरे के दौरान महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मेन कैंपस का शिलान्यास करेंगे। 65 एकड़ में बना यह कैंपस 400 करोड़ की लगात में तैयार हुआ है। इसके साथ ही पीएम मोदी पानीपत में बीमा सखी योजना का ऐलान करेंगे। इस योजना के तहत महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा। बीमा सखी योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है।
बीमा सखी योजना का हिस्सा बनी महिलाएं बीमा एजेंट के रूप में काम करेंगी। इसके लिए उन्हें घर-घर जाकर बीमा करना होगा। योजना से जुड़ने वाली महिलाओं को पहले एक साल तक 7,000 रुपए का मासिक वेतन मिलेगा। दूसरे साल में 6,000 रुपए और तीसरे साल में 5,000 रुपए का मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा टारगेट पूरा करने पर महिलाओं को कमीशन भी मिलेगा। साथ ही सभी महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए 2,100 रुपए की अतिरिक्त राशि दी जा सकती है। योजना के शुरुआती फेज में 35 हजार महिलाओं को इससे जोड़ा जाएगा।
केंद्रीय योजनाओं की शुरुआत के लिए हरियाणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली पसंद है। करीब नौ साल पहले प्रधानमंत्री ने 22 जनवरी 2015 को पानीपत से ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत की थी। इन सालों के दौरान आधा दर्जन केंद्रीय योजनाओं की शुरुआत राज्य के अलग-अलग जिलों से केंद्र सरकार कर चुकी है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत राज्य के लिंग अनुपात में काफी सुधार आया है। देश में जब बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत पानीपत से हुई थी, उस समय राज्य का लिंग अनुपात 837 था, जो अब बढ़कर 923 तक पहुंच चुका है।