हरियाणा सरकार की सराहनीय पहल, सड़क हादसे में घायल को 48 घंटे तक निशुल्क मिलेगा इलाज।
हरियाणा सरकार की सराहनीय पहल, सड़क हादसे में घायल को 48 घंटे तक निशुल्क मिलेगा इलाज।
Haryana News 24: हरियाणा में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। सड़क हादसों में मरने वालों की जान बचाने के लिए हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने एक खास और नई योजना तैयार की है। हरियाणा पुलिस की इस योजना के तहत सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों को 48 घंटों तक सरकारी और निजी अस्पतालों में निशुल्क इलाज मिलेगा. इतना ही नहीं, घायलों के परिजनों की राय के बाद मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भर्ती करवाया जाएगा। हरियाणा पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद गोल्डन ऑवर्स में घायल का अस्पताल पहुंचना जरूरी है, कई बार समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने के चलते घायलों को जान जा रही है। इसी के साथ हरियाणा पुलिस ने बीते गुरुवार को अपने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को पहले 48 घंटों के भीतर मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण पहल का उद्देश्य किसी दुर्घटना के बाद महत्वपूर्ण अवधि के दौरान समय पर और सुलभ स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करना है। स्वीकृत प्रस्ताव को आगे के कार्यान्वयन के लिए परिवहन और स्वास्थ्य विभागों को भेज दिया गया है, यातायात और राजमार्ग के महानिरीक्षक (आईजी) हरदीप दून ने सड़कों को सुरक्षित बनाने के संबंध में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर के साथ एक बैठक की।
राज्य के लोगों को मिलेगा लाभ
इस बैठक में IG हरदीप दून ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा सड़क हादसे में घायल व्यक्ति का इलाज शुरुआती 48 घंटे में फ्री में कराने का प्रस्ताव तैयार करके परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया। इस प्रस्ताव को अनिल विज द्वारा स्वीकृति मिल चुकी है। आगे की प्रक्रिया को पूरा करने पर भी सक्रियता से काम किया जा रहा है। कहा गया कि सड़क हादसे के चपेट में आने वाले व्यक्ती के लिए शुरुआती कुछ घंटे उपचार के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। इसलिए इसकी गंभीरता को देखते हुए इस प्रस्ताव को तैयार किया गया है। इस बैठक में डीजीपी ने कहा कि राज्य की सड़कों को आम लोगों के लिए सुरक्षित बनाना हमारी प्राथमिकताओं में से एक है। ऐसे में यह जरूरी है कि सड़क हादसे में कमी लाने के लिए एक बेहतर और प्रभावी योजना तैयार करते हुए उस पर काम किया जाए। उन्होंने यह निर्देश वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दिया।