Bhiwani: जाट धर्मशाला में पहुंची अनोखी बरात, बेरोजगार दूल्हा कर रहा ‘भर्ती’ दुल्हनिया का इंतजार
हरियाणा में बेरोजगार युवाओं ने अनोखा प्रदर्शन किया है। सरकार के खिलाफ युवाओं ने बेरोजगारों की बरात निकाली। इसके लिए निमंत्रण कार्ड भी छपवाया गया था, जिसमें ग्रहणी देवी और किसान सिंह ने अपने बेटे बेरोजगार बेटे की एसएससी भर्ती दुल्हन से शादी तय की है।