पुलिस ने नए सिरे से की VIP सुरक्षा की समीक्षा, पूर्व CM खट्टर सहित इन को मिलेगी Z प्लस सुरक्षा!
पुलिस ने नए सिरे से की VIP सुरक्षा की समीक्षा, पूर्व CM खट्टर सहित इन को मिलेगी Z प्लस सुरक्षा!
Haryana News 24: हरियाणा पुलिस ने अति महत्वपूर्ण लोगों (VIP) को दी जा रही सिक्योरिटी का नए सिरे से रिव्यू किया है। इसके बाद 34 वीआइपी को जेड प्लस से लेकर एक्स श्रेणी तक की सुरक्षा दी गई है। इसी रिव्यू के बाद ही पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को Z+ सिक्योरिटी दी जाएगी। प्रदेश में वीआईपी सुरक्षा के आकलन के लिए बनाई कमेटी से इनपुट मिला है कि किसान आंदोलन वन और टू के कारण उन्हें खतरा बना हुआ है। जिसके बाद सरकार ने ये फैसला लिया है। वहीं पूर्व गृहमंत्री अनिल विज की सुरक्षा का घेरा कम किया जाएगा।
हरियाणा में अब Z प्लस सिक्योरिटी वाले 3 नेता हो जाएंगे।इनेलो के महासचिव और ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला द्वारा पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में सुरक्षा को लेकर दायर याचिका के बाद पुलिस ने वीवीआईपी सुरक्षा की समीक्षा की है। प्रदेश के एक कैबिनेट और सात राज्य मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद अब उनके लिए नए सिरे से सुरक्षा तय की जाएगी।
हरियाणा पुलिस के इस रिव्यू के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, राज्यपाल भंडारू दत्तात्रेय और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है। इसके अलावा हरियाणा भाजपा प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब, पूर्व गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के केस में फैसला सुनाने वाले सीबीआई जज जगदीप सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके सोंधी को हरियाणा पुलिस की तरफ से जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
Haryana News 24: उपमुख्यमंत्री रहते हुए दुष्यंत चौटाला के साथ पुलिस का भारी लाव लश्कर चलता था। अब उनकी सुरक्षा को लेकर भी रिव्यू किया गया है। पूर्व डिप्टी सीएम को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। दुष्यंत चौटाला के अलावा एचपीएस जीत सिंह बेनीवाल, एचएसजीपीसी के सदस्य बलजीत सिंह डडवाल, पूर्व राज्यसभा सदस्य आनंद शर्मा, एडीएसजे सुनील कुमार गर्ग को हरियाणा में वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिलेगी। पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्य मंत्री सीमा त्रिखा, पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, पूर्व मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, पूर्व एनआईए निदेशक आइसी मोदी, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और राव इंद्रजीत सिंह को गृह मंत्रालय के निर्देश पर वाई कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है। इसी तरह पंजाब के पूर्व डीजीपी एवं नागालैंड के पूर्व राज्यपाल ओपी शर्मा, सेवानिवृत्ति आईपीएस एवं पूर्व एडीजीपी सीआईडी अनिल कुमार राव, हरियाणा के पूर्व डीजीपी बीएस संधू, एचएसजीपीसी के महासचिव रमणीक सिंह मान, बहादुरगढ़ के विधायक राजेंद्र जून, बहादुरगढ़ नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष सरोज राठी को एक्स कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है।