पहाड़ों को चीरता पानी..! मसूरी घूमें और यहां नहीं गए तो कुछ नहीं देखा..?
विनय, हरियाणा न्यूज 24
अगर आप भी अपनी छुट्टियां किसी शांत पहाड़ी या प्रकृति के बीच बिताना चाहते हैं, तो आपको एक बार मसूरी जाना चाहिए। मसूरी में पूरे साल मौसम बेहद सुहावना रहता है। पहाडिय़ों की प्राकृतिक सुंदरता इसे घूमने वालों के लिए बहुत लोकप्रिय विकल्प बनाती है। मसूरी सुंदर और शानदार होने के साथ-साथ साहसिक खेलों को आजमाने के लिए भी एक परफेक्ट जगह है। इस लेख में हम आपको मसूरी में जाने वाली शानदार और मजेदार जगह के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आपको एकबार जरूर आजमाना चाहिए।
केम्प्टी जलप्रपात, जिसे अंग्रेजी में केम्प्टी फॉल कहा जाता है। यह जलप्रपात अपने खूबसूरत और मनमोहक नजारों के साथ-साथ अपने चारों ओर पहाड़ों के सुंदर दृश्यों के लिए पूरे उत्तराखण्ड राज्य में प्रसिद्ध है। वर्तमान समय में यह केम्प्टी फॉल मसूरी के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से
एक है। कई सालों से केम्पटी फॉल्स मसूरी का पर्याय बना हुआ है। मसूरी का यह सबसे प्रमुख आकर्षण है जो आपको प्रकृति के सबसे करीब ले जाता है। उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों के नीचे झरता यह झरना हर पर्यटक के ऊपर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ता है और प्रकति की अनदेखी खूबसूरती के झलक का दीदार कराता है। पहले ज़माने में मसूरी गर्मी के मौसम में अंग्रेजों का सबसे मनपसंद स्थल हुआ करता था। वे पूरे गर्मी के महीने में उत्तराखंड के इसी जगह पर आराम फरमाते व अपने कार्य करते थे।
कैंपटी फॉल की खसियत:
इस जलप्रपात की ऊंचाई करीब 1364 मीटर है, जिसका पानी 40 फीट की ऊंचाई से गिरता है। मसूरी में स्थित यह जलप्रपात मसूरी के घाटी में बहने वाले पांच झरनों में सबसे बड़ा है, जो काफी शानदार और मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करता है। यहां जाने का सबसे अच्छा समय मई से अगस्त के महीनों तक का होता है, क्योंकि मई के अंत में बच्चों की छुट्टियां भी मिलने लगती है और गर्मी भी अच्छा-खासा पडऩे लगती है, जिसकी वजह से इस समय में केम्प्टी फॉल जाने और उसमें में स्नान करने वाले लोगों की अधिक मात्रा में भीड़ देखने को मिलती है। साल भर देशी-विदेशी पर्यटक इसकी खूबसूरती को निहार इसके प्राकृतिक अनुभव करने आते हैं।