मासूम शर्मा कलाकार नहीं बदमाश है, बीजेपी नेता के तीखे बोल!

Haryana News 24 : हरियाणा में पिछले कुछ दिन से गायकों के बदमाशी, गन, शराब से संबंधित गाने सरकार द्वारा डिलीट किए जा रहे हैं, जिससे घमासान मचा है। एक तरफ हरियाणा की साइबर पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी है, तो दूसरी तरफ कलाकार इसे एक-दूसरे के खिलाफ साजिश व षड़यंत्र बता रहे हैं। इसी बीच अब इस मामले में बीजेपी के एक जाट नेता की दखल अंदाजी हो चुकी है, जिसने मासूम शर्मा को बदमाश कहते हुए गजेंद्र फौगाट का समर्थन कर दिया। आपको बता दें कि यह भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का बेहद खास व करीबी माना जाता है। ऐसे में गन, शराब कल्चर से जुड़े गाने हटाए जाने के पक्ष में आकर इन्होंने बदमाशी गाने बनाने वाले कलाकारों को खूब धोया। खासकर मासूम शर्मा पर हावी होते हुए भाजपा नेता ने क्या कुछ कह डाला और क्यों बदमाश बता दिया? जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…