कांग्रेस के चक्कर में पिछड़ा महम, बलराम दांगी जीताना बड़ी गलतीः खाप

Haryana News 24 : विधानसभा चुनाव के दौरान हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस का खूब माहौल बना परंतु परिणाम बिल्कुल विपरित आए, जिसका असर अब उन क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है जहां विधायक विपक्ष का है। यानि कि कांग्रेस का विधायक बनाकर अब लोग पछता रहे हैं। ऐसा ही नजारा महम में भी देखने को मिला, जहां खाप ने कांग्रेस व विपक्षी विधायक बलराम दांगी के खिलाफ पिटारा खोल दिया। खाप के लोगों का कहना है कि चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी को जीताना हमारी सबसे बड़ी भूल रही है क्योंकि फिर से पूरा कार्यकाल विपक्ष में बीताना पड़ेगा। गौरतलब है कि पिछले कई कार्यकाल से इस क्षेत्र में सत्ता पक्ष का विधायक नहीं चुना गया है। ऐसे में खापों ने नहरी पानी व जल संकट की बड़ी समस्या से सबको रूबरू करवा दिया। खाप चैधरियों ने कहा कि विधायक विपक्ष का है, जो कुछ करवा नहीं सकता और सरकार इस क्षेत्र की तरफ ध्यान नहीं दे रही। आगे उन्हांेने कांग्रेस व हुड्डा का जिक्र करते हुए बहुत कुछ कह दिया! जानने व सुनने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…