साल में दो बार होंगी 10वीं की CBSE बोर्ड परीक्षाएं, जारी किए नए नियम:

Haryana News 24:
CBSE 10वीं का एग्जाम 2026 से साल में 2 बार:पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च तक, दूसरी 5 से 20 मई तक होगी
CBSE ने फैसला लिया है कि 2026 से कक्षा 10वीं के लिए बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी। अगर कोई छात्र बीमार हो जाता है या फिर किसी कारणवश उसका एग्जाम छूट जाता हो तो वे दोबारा परीक्षा दे सकता है।
अगर आप अगले साल यानी 2026 में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं, तो आपको CBSE के नए नियमों के बारे में जानना जरूरी है। 2026 से CBSE बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी।…… केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने यह घोषणा की है, और इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपनी तैयारी को बेहतर बनाने और परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने का एक और मौका देना है।
आने वाले नए शैक्षणिक सत्र से CBSE कक्षा- 10 की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित करेगा. 2026 में 17 फरवरी से 6 मार्च के बीच पहली बार परीक्षा होगी और 5 मई से 20 मई के बीच दूसरी बार बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। हालांकि, इंटरनल और प्रैक्टिकल परीक्षाएं सिर्फ एक बार ही होंगी।
डिजिलॉकर में उपलब्ध होगा रिजल्ट:
पहले चरण में हुई परीक्षा के नतीजे 20 अप्रैल तक और दूसरे चरण के परिणाम 30 जून को घोषित किये जायेंगे। बोर्ड ने ड्राफ्ट जारी करके 9 मार्च तक छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों से इस पर सुझाव भेजनें की मांग की है। पहले चरण के बाद छात्रों को पासिंग डॉक्यूमेंट जारी नहीं होगा, बल्कि रिजल्ट डिजिलॉकर में उपलब्ध रहेंगे।
5 विषयों में पास होने पर छात्र होगा पास घोषित:
मेरिट सर्टिफिकेट दूसरी बोर्ड परीक्षा के बाद जारी किया जाएगा। जो छात्र पांच विषयों में पास होंगे, उन्हें पास घोषित किया जाएगा। जो किसी एक या सभी विषयों में फेल होंगे, तो उन्हें इंप्रूवमेंट श्रेणी में दूसरी बार की परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा। दोनों बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों को एक ही सेंटर आबंटित किया जाएगा।