हरियाणा: इस जिले में बनेगा 100 बेड का नया अस्पताल, सीएम सैनी की बैठक में मिली बड़ी मंजूरी
हरियाणा: नूंह को मिलेगी आधुनिक स्वास्थ्य सेवा की सौगात, सीएम सैनी ने 100 बेड के अस्पताल निर्माण को दी मंजूरी
चंडीगढ़: हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने राज्य के स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे (Infrastructure) को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित ‘हाई पावर्ड परचेज कमेटी’ (HPPC) और ‘हाई पावर्ड वर्क्स परचेज कमेटी’ (HPWPC) की बैठक में नूंह जिले में 100 बेड के नए जिला अस्पताल के निर्माण को हरी झंडी दे दी गई है।

- नूंह के पुराने CHC परिसर में बनेगा नया अस्पताल:
सरकार के निर्णय के अनुसार, यह नया और आधुनिक अस्पताल नूंह के पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) परिसर में बनाया जाएगा। इस अस्पताल के बनने से मेवात क्षेत्र के हजारों लोगों को बेहतर इलाज के लिए दूसरे जिलों या राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
- बिजली ढांचे के लिए भी बड़ा बजट मंजूर:
बैठक में केवल स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि बिजली आपूर्ति को सुधारने पर भी विशेष ध्यान दिया गया। अम्बाला, हिसार, भिवानी, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी, रोहतक और पंचकूला जैसे जिलों में 220 केवी, 132 केवी और 66 केवी की नई ट्रांसमिशन लाइनें बिछाने के प्रस्तावों को भी मंजूरी मिली है। इससे आने वाले समय में राज्य में बिजली कटौती की समस्या कम होगी और उद्योगों को निर्बाध बिजली मिलेगी।

- मोलभाव से सरकारी खजाने की हुई करोड़ों की बचत:
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यकुशलता और पारदर्शिता के कारण इस बैठक में सरकारी धन की भारी बचत देखने को मिली।
- HPPC बैठक: 133.47 करोड़ रुपये के टेंडरों पर चर्चा हुई, जिन्हें मोलभाव के बाद 105.04 करोड़ रुपये में तय किया गया। यहाँ सरकार ने 18.09 करोड़ रुपये बचाए।
- HPWPC बैठक: 491.53 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की समीक्षा हुई, जिसे घटाकर 389.66 करोड़ रुपये किया गया। यहाँ लगभग 22.53 करोड़ रुपये की बचत हुई।
कुल मिलाकर, सरकार ने विभिन्न परियोजनाओं में 40.62 करोड़ रुपये की बचत सुनिश्चित की है।
- स्वास्थ्य सेवाओं का होगा विस्तार
बैठक के दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि सरकार राज्य के हर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को ‘मॉडल’ स्तर पर ले जाना चाहती है। इसी कड़ी में महेंद्रगढ़ के अस्पताल को भी अपग्रेड किया जा रहा है।
