सरकारी गोदाम में जानबूझकर भिगोए हजारों गेंहू के कट्टे, SDM ने मारी रेड

- सैंपलिंग के दौरान हैफेड कर्मियों ने डाली बाधा, अफसर ने दी चेतावनी
Haryana News 24: हरियाणा में सरकारी गोदामों में लापरवाही कोई नई बात नहीं है। गेहूं के सीजन में बारिश जहां किसान के लिए चिंता का विषय होती है, वहीं सरकारी गोदामों में बैठे कुछ अधिकारियों के लिए यह आपदा अवसर में बदल जाती है। प्रदेश में फिर ऐसा ही मामला कैथल में जींद रोड स्थित हैफेड गोदाम से सामने आया है, जहां मंगलवार रात एसडीएम कैथल अजय कुमार की छापेमारी कर एक बार फिर अफसरों की इसी सोच को उजागर कर दिया। शिकायत के आधार पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने मौके पर पाया कि हजारों कट्टों में भरा गेहूं जानबूझकर खुले में पड़ा था, जिसे बारिश से बचाने के लिए तिरपाल तक नहीं डाला गया।
एसडीएम अजय कुमार को सूचना मिली थी कि हैफेड गोदाम में रखे गेहूं के स्टॉक को जानबूझकर बारिश में खुला छोड़ा गया है। सूचना पर वे देर रात मार्केट कमेटी और खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण के दौरान पाया कि गोदाम में करीब 10,000 गेहूं के कट्टे खुले में पड़े थे, जिनको बारिश में भीगने से बचाने के लिए कोई सुरक्षा प्रबंध नहीं किया गया था। एसडीएम ने मौके पर सख्ती दिखाते हुए सैंपलिंग प्रक्रिया शुरू करवाई तो हैफेड के कर्मचारी बीच में आकर बाधा डालने लगे। एसडीएम ने ये रवैया देखते हुए उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जांच कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा सहन नहीं होगी। इतना सुनते ही हैफेड कर्मचारी पीछे हट गए और सैंपलिंग का काम पूरा किया गया।