हरियाणा की महीला सरपंच ने अफसरों को दी आत्मदाह की चेतावनी, प्रशासन में हड़कंप

Haryana News 24: हरियाणा प्रदेश में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। दरअसल प्रशासन की तरफ से उचित कार्रवाई ना किए जाने के कारण एक महीला सरपंच आहत हो गई और उसने भरे चैक पर आत्मदाह की चेतावनी अधिकारियों को दे डाली। मामला अंबाला जिले का है जहां की ग्राम पंचायत माजरा की महीला सरपंच नेहा शर्मा ने पुलिस अफसरों को एक हल्फनामा सौंपा है, जिसमें लिखा गया था कि उन्होंने पूरी ग्राम पंचायत के नेतृत्व में एक प्रस्ताव पास कर पंचायती भूमि से अवैध कब्जे हटवाने की शिकायत प्रशासन को दी थी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पूरा अमला-जमला और पुलिस महकमा भी गांव में पहुंच गया, जिसे देख सभी को लग रहा था कि अब तो अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई हो ही जायेगी, लेकिन प्रशासन बिना कार्रवाई किए ही वापिस लौट गया। जिस कारण ना केवल सरपंच-पंचों का बल्कि ग्राम पंचायत का भी अपमान हुआ है जो बिल्कुल भी सहनीय नहीं है। अब सरपंच ने 2 जुलाई तक का समय प्रशासन को देकर स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर इस डेडलाइन तक दोबारा अवैध कब्जे तोड़ने की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई तो वो भरे चैक पर आत्मदाह कर लेंगी और इसकी पूरी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। आखिर एक महीला सरपंच के सामने ऐसी नौबत क्यों आई कि उसे आत्मदाह तक का कड़ा फैसला लेना पड़ा, जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…