राव इंद्रजीत के विरोध में उतरी अहीरवाल की जनता, 50 गांव की महापंचायत का ऐलान

Haryana News 24: हरियाणा प्रदेश की राजनीति में अहीरवाल यानि दक्षिण हरियाणा अपना अलग महत्त्व रखता है। माना जाता है कि ये सैनिकों और वीरों का इलाका होने के बावजूद भी काफी शांतीप्रिय है लेकिन इन दिनों यहां भी एक छोटा-सा विरोध आंदोलन का रूप ले चुका है। यहां की राजनीति के सबसे बड़े नेता राव इंद्रजीत, जिनके पिता भी बड़े नेता, केंद्रीय मंत्री व हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे हैं जोकि राव तुलाराम के वंशज हैं। उनका अब अहीरवाल क्षेत्र में जमकर विरोध देखने को मिल रहा है। रेवाड़ी के कुछ गांव जो रामपुरा के इर्द-गिर्द हैं, वहां के लोग राव इंद्रजीत द्वारा वादाखिलाफी करने के चलते आंदोलन पर उतरे हुए हैं और अब लगभग 50 गांव की एक बड़ी महापंचायत का ऐलान भी कर दिया गया है। आखिर क्यों राव इंद्रजीत के अपने गांवों को आंदोलन करना पड़ रहा? किस वजह से ग्रामीण राव इंद्रजीत व उनकी बेटी स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का खुलकर विरोध कर रहे हैं, उनके बहिष्कार पर अड़े हैं, जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें….