हरियाणा में 12वीं पास फर्जी DSP गिरफतार पंचकूला में खुद को DSP और पत्नी को हाईकोर्ट में अधिकारी बताकर करते थे ठगी!

2वीं पास युवक खुद को इंवेस्टिगेशन ब्यूरो पंचकूला में डीएसपी और पत्नी को हाईकोर्ट में अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करता था। सीआई-2 की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Haryana News 24- सीआई-2 की टीम ने एक फर्जी डीएसपी को गिरफ्तार किया है। 12वीं पास युवक खुद को इंवेस्टिगेशन ब्यूरो पंचकूला में डीएसपी और पत्नी को हाईकोर्ट में अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करता था। प्रथम दृष्टया में आरोपी से पानीपत व करनाल में दो लोगों से 25 लाख रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है। पानीपत के एक सिक्योरिटी एजेंसी मालिक को पंजाब यूनिवर्सिटी में सिक्योरिटी का टेंडर दिलाने के नाम पर 11.46 लाख रुपये की ठगी की थी। जिसका केस मार्च 2025 में पुराना औद्योगिक थाने में दर्ज किया गया था जिसकी जांच सीआइए-2 की टीम को सौंपी गई थी।
आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। जांच में पता चला है कि आरोपी ने करनाल के एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख रुपये ठगे थे। इसका केस रामनगर थाने में दर्ज है। डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बुधवार को जिला पुलिस मुख्यालय में मामले का पटाक्षेप किया। उन्होंने बताया कि 15 मार्च 2025 को दत्ता कॉलोनी निवासी अमित शर्मा ने थाना पुराना औद्योगिक में केस दर्ज कराया था। उनका कहना है कि उनका एवी सिक्योरिटी सर्विस के नाम से मॉडल टाउन में कार्यालय है। वह सिक्योरिटी के लिए मैनपावर उपलब्ध कराते हैं।
जाटल रोड नहर के पास स्थित कार वर्ल्ड पर वह अपनी कार की सर्विस कराने के लिए गया था। जहां पर उसकी मुलाकात सुमित आहूजा व उसकी पत्नी तनवीर संधू से हुई थी। सुमित ने खुद को डीएसपी बताया था और कहा था कि उसकी तैनाती इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो पंचकूला में है। साथ ही पत्नी तनवीर को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में कार्यरत बताया था। उनका पांच जनवरी 2025 को बचत खाता बंद हो गया जिस पर उसने सुमित आहूजा से संपर्क किया। सुमित ने खाते को सुचारू कराने की बात कही। इसके लिए उसने 40 हजार रुपये लिए।