अफसर ने दी धमकी, भीषण गर्मी ने सड़क पर उतरे 3 गांव, विभाग में खलबली!

Haryana News 24 : भीषण गर्मी के बीच हरियाणा प्रदेश भारत के सबसे गर्म स्थानों में से एक है। एक तरफ बढ़ता तापमान, झुलसाती गर्मी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है, दूसरी तरफ बिजली कट भी बड़ी परेशानी बन चुके हैं। इसी बीच बिजली विभाग के इस रवैये से परेशान होकर तीन गांव के लोगों को चिलचिलाती गर्मी में सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ा। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के तरफ से लगातार बिजली बाधित की जा रह है। जहां बार बार कट लग रहे हैं तो वहीं कई बार पूरा-पूरा दिन बिजली के दर्शन तक नहीं होते। भीषण गर्मी के दिनों में बिजली विभाग का ये रवैया जन-जीवन अस्त व्यस्त करने का काम कर रहा है। ऐसा नहीं है कि बिजली विभाग के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी नहीं है, उनको हर चीज से रूबरू करवा चुके लेकिन समाधान कुछ नहीं है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जब SDO को फोन कर मौके पर बुलाना चाहा तो SDO ने धमकाया और पुलिस केस करने के धमकी तक दे डाली, जिसके बाद दोपहर में प्रदर्शन कर रहे लोगों का पारा और चढ़ गया। आगे गांव के लोगों ने क्या कुछ कार्रवाई की, जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…