रणदीप सुरजेवाला बनेंगे हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष? नेता प्रतिपक्ष-संगठन पर किया खुलासा!

Haryana News 24: राहुल गांधी की मीटिंग के बाद हरियाणा कांग्रेस में जबरदस्त करंट देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ हाइकमान बड़े नेताओं को संगठन की कार्रवाई में हस्तक्षेप करने से मना कर चुका है, वहीं दूसरी तरफ उनको चुप्पी साधने का भी संकेत दे दिया था। परंतु कब तक संगठन बनेगा, कब नेता प्रतिपक्ष का चयन होगा और प्रदेश अध्यक्ष कब बदला जायेगा? तमाम सवालों को लेकर जब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला से खास बातचीत की गई। जिसमें उन्होंने जवाब देते हुए खुलकर कुछ नहीं कहा परंतु इशारों ही इशारों में संगठन, नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बहुत कुछ बता दिया। संभावनाएं लगाई जा रही हैं कि इस बार सुरजेवाला के पास हरियाणा कांग्रेस की कमान जा सकती है, जिसको लेकर रणदीप सुरजेवाला ने क्या कुछ बोला, जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…