किसान की बेटी बनी आर्मी लेफ्टिनेंट, CDS परीक्षा में पूरे भारत में पाया पहला स्थान

- हरियाणा के लड़के-लड़कियों के लिए उम्मीद, प्रेरणा व ब्रांड एंबेसडर बनी गांव के छोरी
Haryana News 24: कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों या फिर यूं कहे कि लहरों से डरकर नौका पार नहीं, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। एक किसान की बेटी ने इन तमाम पंक्तियों को चरितार्थ करने का काम कर दिया है। रोहतक के गांव डोभ निवासी किसान अशोक की बेटी अन्नू सुहाग ने यूपीएससी (UPSC) की सीडीएस (CDS) परीक्षा में पूरे भारत में पहला स्थान (AIR-1) हासिल कर बता दिया कि किसान और गांव के बच्चे भी किसी से कम नहीं है। बता दें कि अन्नू सुहाग ने यह मुकाम देश के लाखों परिक्षार्थियों को पछाड़कर हासिल किया है, जो इस उपलब्धि को और भी खास बना देता है। हालांकि अब अन्नू ना केवल आर्मी में लेफ्टिनेंट बन गई बल्कि हरियाणा के हजारों बच्चों के लिए एक उम्मीद और प्रेरणा भी बन गई है। साथ ही उन बेटियों के लिए ब्रांड एंबेसडर बन चुकी है जो अन्नू की तरह ही कुछ बड़ा करना चाहती हैं, देश की सेवा करना चाहती हैं। अन्नू सुहाग से उसकी सफलता को लेकर हरियाणा न्यूज 24 ने खास बातचीत की और हर वो सवाल किया जो आमतौर पर तैयारी में जूटा बच्चा जानना चाहता हैं। अन्नू सुहाग प्रतिदिन कितने घंटे पढ़ती थी, उसकी दिनचर्या क्या थी, किन मुख्य बातों का तैयारी में ध्यान रखना होता है, किन किताबों या विषयों पर ज्यादा फोकस करना है? तमाम सवालों के जवाब आपको मिलेंगे अन्नू सुहाग के इंटरव्यू में, जिसे देखने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…