शहीद जवान लांस नायक दिनेश के परिवार को ₹4 करोड़ की मदद, गांव का नाम दिनेशपुर!
प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वीरगति को प्राप्त हुए जवान दिनेश कुमार शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके पैतृक गांव गुलावद के नंगला मोहम्मदपुर पहुंचे। उन्होंने शहीद के परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान सीएम सैनी ने बड़ी घोषणा कर दी है।
शहीद के परिजनों को 4 करोड़ की दी जाएगी आर्थिक सहायता: CM
शहीद के परिजनों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि शहीद के परिजनों को कुल 4 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिसमें 1 करोड़ रुपये राज्य सरकार की ओर से और 75 लाख रुपये केंद्र शासित प्रदेश (यूनियन टेरिटरी) से दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि गांव का नाम दिनेशपुर रखा जाएगा और वहां स्थित राजकीय स्कूल का नाम शहीद दिनेश कुमार शर्मा के नाम पर रखा जाएगा। इसके अलावा गांव की लगभग ढाई बीघा जमीन पर शहीद के नाम से एक स्मृति पार्क भी बनाया जाएगा, जिससे उनका बलिदान सदैव याद रखा जा सके।