हरियाणा में 4 लाख से ज्यादा परिवारों के कटे BPL राशन कार्ड!

पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर तमाम तरह के आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में BPL कार्ड धारकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई थी। मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि यदि किसी ने फर्जी तरीके से बीपीएल कार्ड बनवा लिया है, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, ऐसे लोगों से रिकवरी भी की जा सकती है। इस क्रम में अब नागरिक संसाधन सूचना विभाग- क्रीड भी एक्टिव मोड में नजर आ रहा है।
इन्हें किया गया लिस्ट से बाहर:
6 महीनों से जिन बीपीएल परिवारों ने राशन नहीं लिया है, उन्हें अब बीपीएल की पात्रता से बाहर किया जा रहा है। विभाग द्वारा 4,19,832 बीपीएल कार्ड से जुड़े परिवारों को पात्रता श्रेणी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मार्च 2025 तक 52,50,742 बीपीएल राशन कार्ड मौजूद थे, जो अब कम होकर 48,30,910 रह गए हैं। हालांकि, ये आंकड़े अभी अपडेट किए जा रहे हैं।
ऐसे संकेत भी मिल रहे हैं कि आने वाले दिनों में इसी प्रकार फर्जी लोगों पर सरकार शिकंजा कस सकती है। आने वाले दिनों में जो परिवार राशन नहीं ले रहे, ऐसे बीपीएल परिवारों को पात्रता से बाहर किया जा सकता है। इसे लेकर अभी संशय की स्थिति बनी हुई है, लेकिन इन पर किसी प्रकार की कार्रवाई की कोई बात सामने नहीं आई है।
मई में हटाए 92 हजार से ज्यादा कार्डधारक:
मार्च 2025 तक प्रदेश में बीपीएल राशन कार्डों की संख्या 52,50,742 और लाभार्थी 2,15,77,843 थी। लेकिन अब मई में यह संख्या घटकर 49,22,910 और लाभार्थी 2,01,92,681 रह गई है। अब क्रीड विभाग द्वारा मई के तीसरे सप्ताह में 92,000 से ज्यादा राशन कार्ड धारकों को पात्रता श्रेणी से बाहर कर दिया गया है। 92,000 BPL राशन कार्ड ऐसे हैं, जिन्हें अपडेट किया जाना बाकी है।