‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा बने टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल!

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि प्रदान की गई है। इस बात की जानकारी भारत सरकार के अधिकृत कानूनी दस्तावेज द गजट ऑफ इंडिया में दी गई है। लेफ्टिनेंट कर्नल पद पर नीरज की नियुक्ति 16 अप्रैल 2025 से लागू हो गई है। इसके मुताबिक भारतीय सेना प्रमुख को यह अधिकार दे दिया गया था कि वह जरूरत पड़ने पर टेरिटोरियल आर्मी को बिना किसी अतिरिक्त मंजूरी के तैनात कर सकते हैं।
सेना में थे सूबेदार मेजर:
27 साल के मशहूर जेवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत में खंडारा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने 2020 के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद साल 2024 के पेरिस ओलंपिक में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। नीरज भारतीय सेना में सूबेदार मेजर थे। पता चला है कि वह इस साल सेवानिवृत्त होने वाले थे। अधिसूचना में कहा गया है कि प्रादेशिक सेना विनियम 1948 के पैरा-31 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति हरियाणा के पानीपत के गांव और डाकघर खंडरा के पीवीएसएम, पद्मश्री, वीएसएम पूर्व सूबेदार मेजर नीरज चोपड़ा को 16 अप्रैल 2025 से प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद पद प्रदान करती हैं।