मासूम शर्मा पर सरकार का फिर बड़ा एक्शन, इंस्टाग्राम अकाउंट किया बैन!

हरियाण के मशहूर सिंगर मासूम शर्मा के गानों के बाद अब इंस्टाग्राम पर उनके फैन पेज को भी बैन कर दिया गया है। इंस्टाग्राम अकाउंट बंद होने पर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने फेसबुक पर पोस्ट कर सरकार से अपनी नाराज़गी जताई है। इससे पहले भी सरकार ने मासूम शर्मा के 10 गानों पर बैन लगाया था, जिन्हें गन कल्चर और हिंसा को बढ़ावा देने के आरोप में हटाया गया था। मेरठ और ग्वालियर में उनके लाइव कॉन्सर्ट भी रद्द कराए गए थे।
मासूम शर्मा का इंस्टाग्राम पर फैन पेज बैन :
इंस्टाग्राम पर उनके फैन पेज को बैन करने के बाद मासूम शर्मा ने फेसबुक पर इंस्टाग्राम अकाउंट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए सरकार से खुलेआम अपनी नाराज़गी जताई। उन्होंने लिखा कि “राम-राम दोस्तों, पहले गाने बैन फिर मेरठ और ग्वालियर के कॉन्सर्ट बैन और अब मेरे इंस्टाग्राम फैन पेज को सरकार द्वारा देश में बैन किया गया है। हो सकता है कि मैं जिस अकाउंट से पोस्ट कर रहा हूं ये भी सुबह तक ना मिले। मेरे साथ गलत हो रहा है। आप मेरी ताकत हो। मेरे साथ यूं ही खड़े रहना।”