अब हरियाणा के किसानों को नहीं मिलेगा नकली बीज, सरकार की नई व्यवस्था!
हरियाणा में अब बीज के पैकेट व थैलों पर बार कोड लगाया जाएगा। बार कोड को स्कैन करने से किसानों को बीज के निर्माता से लेकर वजन, प्रजाति और मूल्य के बारे में जानकारी मिल सकेगी। सरकार का यह कदम नकली बीज के व्यापार पर सख्त नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
बीज उत्पादन की प्रक्रिया होगी पारदर्शी:
SATHI पोर्टल पर वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किए जाने वाले न्यूक्लियस बीज से लेकर ब्रीडर, फाउंडेशन और प्रमाणित बीज तक की जानकारी दर्ज की जाएगी। यह प्रक्रिया लगभग तीन सालों की होती है, लेकिन इसके तहत किसानों को क्यूआर कोड के माध्यम से बीज की पूरी यात्रा पता चल सकेगी।
हरियाणा राज्य बीज प्रमाणीकरण एजेंसी द्वारा पंजीकृत बीज उत्पादकों को प्रमाणित बीज की बिक्री के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अब पारंपरिक टैग की जगह बार कोड टैग का उपयोग होगा, जिसमें पूरी जानकारी डिजिटली स्टोर की जाएगी।
नकली बीज पर सख्त कार्रवाई:
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार किसानों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है। नकली बीज बेचने वाले निर्माताओं और विक्रेताओं पर कड़ी सजा और जुर्माने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस नए बार कोड टैग प्रणाली के लागू होने से नकली बीज की बिक्री पर बड़ा अंकुश लगेगा और किसानों को गुणवत्ता युक्त बीज मिल सकेगा।