20 दिन बाद पाकिस्तान से BSF जवान की हुई भारत वापसी!
फिरोजपुर सेक्टर, पंजाब में तैनात 40 वर्षीय पूर्णम कुमार साहू 23 अप्रैल को अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए थे, जिसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
BSF की जानकारी:
पूर्णम कुमार की वापसी को लेकर BSF ने बताया कि, आज, 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में रहे BSF जवान पूर्णम कुमार साहू को भारत को वापस सौंप दिया गया। यह वापसी आज सुबह लगभग 10:30 बजे अटारी, अमृतसर स्थित संयुक्त चेक पोस्ट (Joint Check Post) के माध्यम से की गई। यह प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से और निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत संपन्न हुई।
182वीं बटालियन में तैनात थे पूर्णम साहू:
BSF अधिकारियों के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब पूर्णम साहू सीमा के पास किसानों के एक समूह की रक्षा के लिए उनके साथ थे। उन्होंने बताया कि साहू एक पेड़ के नीचे आराम करने के लिए चले गए और अनजाने में पाकिस्तानी क्षेत्र में प्रवेश कर गए, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने तुरंत हिरासत में ले लिया। पूर्णम साहू पंजाब में फिरोजपुर सीमा पर बीएसएफ की 182वीं बटालियन में तैनात थे।
गलती से सीमा पार कर गया जवान:
बुधवार सुबह कुछ किसान गेहूं की कटाई के लिए अपनी कंबाइन मशीन लेकर खेतों में पहुंचे, जो कि बॉर्डर फेंसिंग के गेट नंबर 208/1 के पास स्थित था। किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीएसएफ के दो जवान भी वहां मौजूद थे। इस दौरान एक जवान गलती से सीमा पार कर गया। उसी वक्त पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF की जल्लोके चेक पोस्ट के नजदीक पहुंचकर उस जवान को हिरासत में ले लिया और उसका हथियार भी अपने कब्जे में ले लिया।