चरखी दादरी की नैंसी का 12वीं बोर्ड में चौथा स्थान, “चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का है सपना”

Haryana News 24 (चरखी दादरी): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें चरखी दादरी की नैंसी ने हरियाणा बोर्ड की 12वीं कॉमर्स की परीक्षा में 493 अंक प्राप्त कर राज्य की टॉप टेन मेरिट सूची में चौथा स्थान हासिल किया है। दो बहनों में बड़ी नैंसी ने द्वारा 500 अंकों में से 493 अंक यानी 98.60 प्रतिशत रिजल्ट पाने के बाद उसके परिवार में खुशी का माहौल है। नैंसी ने अकाउंट्स और अर्थशास्त्र में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। नैंसी का सपना चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का है।
पिता संदीप व माता सुमन ने बताया कि नैंसी फिलहाल जयपुर में CA की कोचिंग ले रही है और वह CA बनना चाहती है। उन्होंने बताया कि नैंसी निरंतर पढ़ाई करती रही हैं और यदि शुरू से ही पढ़ाई का माहौल बनाया जाए तो बच्चों को कभी भी सफलता के लिए दबाव बनाने की जरूरत नहीं पड़ती। मूल रूप से संदीप अपने परिवार के साथ चरखी दादरी के एमसी कालोनी में रहते हैं। उनकी बड़ी बेटी नैंसी अकाउंट व अर्थशास्त्र विषय में पूरे 100 नंबर लिए हैं। नैंसी के पिता संदीप निजी कंपनी में काम करतें हैं व माता सुमन देवी घर पर बच्चों को पढ़ाई को लेकर गाइड भी करते हैं।