टिकैत के लिए हम खून की नदियां बहा देंगे- रवि आजाद, “मुजफ्फरनगर महापंचायत में गरमाया माहौल!”
 
                Haryana News 24: मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ हुई धक्का-मुक्की और पगड़ी गिरने की घटना से पश्चिमी यूपी में तनाव बढ़ गया है। इस घटना के विरोध में आज मुजफ्फरनगर में किसानों और जाटों की महापंचायत हुई।
वहीं राकेश टिकैत के हुए अपमान को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद काफी नाराज नजर आए। इसी नाराजगी के चलते रवि आजाद ने विरोधियों को खुब खरी-खोटी सुनाई और चेतावनी देते हुए कहा कि किसान राकेश टिकैत के लिए जान दे भी सकते हैं और जान ले भी सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ‘अगर टिकैत साहब का बाल भी बांका हुआ, तो खून की नदियां बह जाएंगी और विरोधियों को समझ नहीं आएगा कि ये हो क्या गया…?
रवि आजाद ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि राकेश टिकैत पर हमला करने का मतलब है देश की किसान कोम पर हमला करना ! उन्होंने कहा कि हम किसान यूनियन के योद्धा हैं, हम जान तो दे सकते हैं परंतु यह अपमान हम किसी भी किमत पर बर्दास्त नहीं करेंगे। इसी के साथ रवि आजाद ने हरियाणा सरकार पर भी निशाना साधते हुए राकेश टिकैत को Z+ की सिक्योरिटी देने की बात कही और कहा कि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ही सुरक्षा की जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की है। सरकार को उनकी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।
आज की महापंचायत में रवि आजाद ने क्या कुछ कहा नीचे क्लीक करके विडीयो देखें।

 
                         
                                                          
                                                          
                                                          
                                                         