बिना जमीन वाला किसान अनोखी खेती कर, हर महीने कमा रहा लाखों रूपये
 
                Haryana News 24 : किसान अक्सर बोलता सुन जायेगा कि अब खेती में वो पुराने वाली बात नहीं रही, यह दिन-प्रतिदिन घाटे का सौदा बनती जा रही है। लेकिन आज आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर महीने लाखों रूपये की कमाई कर रहा है। पारंपरिक खेती से हटकर आधुनिक खेती की तरफ रूख करने वाले इस किसान को प्रगतिशील कहना भी गलत नहीं होगा। हरियाणा प्रदेश जिसे खेती-किसानी के नाम से ही जाना जाता है, उसके महेंद्रगढ़ जिला के एक छोट-से गांव के किसान ने खेती को घाटे का सौदा कहने वालों को गलत साबित कर दिया है। वो इस तरीके की खेती कर रहा है, जिसके लिए जमीन की भी आवश्यकता नहीं है, एक कमरे जितनी जगह में हो सकती है। यानि कि बिना जमीन वाले किसान भी इस खेती को अपनाकर मौटा मुनाफा कमा सकते हैं। अब किसानों को इस खेती के बारे में जानने व हर महीने अच्छा-खासा मुनाफा कमाने के लिए क्या करना होगा, जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…

 
                         
                                                          
                                                          
                                                         