गरीब मजदूर अचानक बना अरबपति, खुलासा हुआ तो दंग रह गया पूरा परिवार

Haryana News 24 : किस्मत बदलती है तो सबकुछ बदलकर रख देती है। अक्सर ऐसा सुनने को मिलता है परंतु आज हम दिखाने जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला एक मजदूर के साथ, जो रातोंरात अरबपति बना गया और किसी को कानोंकान खबर भी नहीं लगी। वैसे तो मजदूर के पास घर के नाम पर 2 कमरे व अनाज के नाम पर सरकारी डिपो से बीपीएल कार्ड पर मिलने वाला राशन ही हैं। हालांकि खुलासा भी तभी हुआ जब मजदूर परिवार राशन लेने डिपो पर पहुंचा, लेकिन उनको ये कहते हुए मना कर दिया गया कि आप तो अरबपति है, इसलिए आपका बीपीएल राशन कार्ड काट दिया गया है। जब मजदूर परिवार ने यह सब सुना तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। खास बात ये भी है कि अरबों की सालाना आय होने के बावजूद अब तक ईडी की नजर नहीं पड़ी है। आखिर पूरा मामला क्या है? कैसे एक मजदूर रातोंरात अरबपति बन गया, जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…