सरकारी महकमों से बिजली का पैसा वसूलेंगे विज, घरेलू-औद्योगिक उपभोक्ताओं पर भी नजर!

Haryana News 24 : बजट सत्र के बाद हरियाणा सरकार सक्रिय नजर आ रही है। सबसे पहले हरियाणा में बिजली दरों को बढ़ाया गया और अब बिजली मंत्री अनिल विज ने बड़ा ऐलान कर दिया है जिससे ना केवल घरेलू व औद्योगिक बिजली उपभोक्ता बल्कि सरकारी महकमों में भी खलबली-सी मची है। अनिल विज ने बिजली विभाग को घाटे से बाहर निकालने के लिए बिजली उपभोक्ताओं में फंसे हजारों करोड़ रूपये वसूलने की बात कह दी है। उनका कहना है कि विधानसभा सत्र के कारण देरी से ही सही पर अब वो सभी एससी के साथ मीटिंग करंेंगे और पूरा हिसाब-किताब लेंगे। विज ने कहा कि सबके अकाउंट चेक करने के बाद पाई-पाई वसूल करेंगे, किसी में भी एक पैसा नहीं छोडा जायेगा। यहां तक कि सभी एससी से रिपोर्ट ली जायेगी की उनके क्षेत्र में बिजली विभाग का कितना पैसा फंसा हुआ है और उसे निकालने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं। आगे विज ने सरकारी महकमों में बिजली विभाग के फंसे पैसे को लेकर भी बड़ी बात बोलते हुए क्या कार्रवाई करने की बात कही? जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…