हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों को बड़ा झटका, कईयों पर सरकार ने लगाया ताला!

Haryana News 24 : हरियाणा में नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत के साथ ही सैनी सरकार ने निजी स्कूलों पर शिकंजा कस दिया है। प्रदेशभर में बिना मान्यता व अनधिकृत चल रहे 1344 स्कूलों पर सरकार का डंडा चला है। शिक्षा के नाम पर ठगी व लूट तथा बच्चों के भविष्य के साथ चल रहे खिलवाड़ को बंद करने के लिए सरकार द्वारा ये बड़ा कदम उठाया गया है। आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा हर जिला के शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिए थे कि सभी जिलों में गैरमान्यता प्राप्त व अनिधकृत निजी स्कूलों की सूची बनाकर उसे जगजाहिर किया जाए ताकि अभिभावक ऐसे स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला करवाने से बच सकें। सरकार का कहना है कि इन स्कूलों में कोई अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला ना करवाए, वहीं अगर इनमें से कोई स्कूल भी दाखिले करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यानि किसी भी सूरत में गैरमान्यता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों को बख्शा नहीं जायेगा। सरकार के इस कदम से जहां प्राइवेट स्कूलों में खलबली मची है तो दूसरी ओर सरकार ने इनपर ताले लगाने भी शुरू कर दिए हैं। हरियाणा प्रदेश में अब तक कितने प्राइवेट स्कूलों पर ताले लग चुके और बाकी पर कब एक्शन होगा? जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…