किरण-श्रुति चैधरी के गढ़ में भड़के किसान, प्राईवेट कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा!

Haryana News 24 : अक्सर किसान व सरकार के बीच किसी न किसी मुद्दे को लेकर विवाद देखने को मिलता है, लेकिन इस बार किसान एक प्राईवेट कंपनी के साथ भिड़ गए हैं। मामला बीजेपी राज्यसभा सांसद किरण चैधरी व कैबिनेट मंत्री श्रुति चैधरी के गढ़ यानि तोशाम का है। जहां हल्के के गांव खावा में प्राईवेट कंपनी के द्वारा किसानों की करीब 250 एकड़ जमीन लीज पर ली गई है परंतु गांव के किसानों ने इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका मानना है कि प्राईवेट कंपनी जमीन लीज के कम दाम देकर उनके साथ धोखाधड़ी कर रही है। यानि अन्य प्राईवेट कंपनी के द्वारा नजदीकी गांव के किसानों से 50 हजार प्रति एकड़ भाव पर जमीन लीज पर ली है जबकि उनको 40 हजार ही दिए जा रहे हैं। इसके अलावा हर साल लीज के भाव में अन्य कंपनी के मुकाबले इजाफा भी कम किया जा रहा है। और तो और गांव के लोगों के लिए प्लांट के अंदर नौकरी का भी कोई प्रावधान नहीं किया गया है, जिस कारण किसानों ने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। अब किसानों ने अपनी जमीन को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है, जिससे प्राइवेट कंपनी की मुश्किलें बढ़ने वाली है। आखिर किसानों ने क्या कुछ रणनीति बनाई है और बीजेपी नेता किरण व श्रुति चैधरी से क्या अपील की है, जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करें…