हरियाणा कांग्रेस के नेता विपक्ष व नए प्रदेश अध्यक्ष की फाइनल रिपोर्ट पहुंची दिल्ली, फैसला जल्द

Haryana News 24 : हरियाणा कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष व प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर पिछले कुछ महीनों से लगातार घमासान मचा हुआ है। अब इसपर फाइनल रिपोर्ट दिल्ली आलाकमान को भेजकर प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने पूर्णविराम लगा दिया है। हालांकि जो नेता बड़ी जिम्मेवारी पाने के लिए लाइन में लगे हैं, उनकी हालत जरूर पतली है। ऐसे में बात की जाए बड़े नेता भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी शैलजा की तो कहा जा रहा है कि अब कांग्रेस पुराने नेताओं को पीछे कर नए नेताओं को आगे लाने की रणनीति पर काम कर रही है। यानि कि कांग्रेस के पुराने चैधरियों को अब आलाकमान कोई मौका नहीं देना चाहता। वहीं खास बात ये भी है कि हुड्डा-शैलजा खेमे से जुड़े नेताओं को ही नेता प्रतिपक्ष व प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर चुना जा सकता है। हरियाणा कांग्रेस प्रभारी ने तमाम जीते हुए विधायकों व हारे हुए प्रत्याशियों से वार्ता के बाद अपनी फाइनल रिपोर्ट दिल्ली सौंप दी है, जिसमें किन नेताओं का नाम प्रदेश अध्यक्ष व नेता विपक्ष के लिए भेजा गया है? ये जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…