इंस्टाग्राम पर जानलेवा कार स्टंट करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार! वाहन जब्त…

Haryana News 24: इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए एक्सप्रेसवे पर स्टंटबाजी करने वाले तीन युवकों को गुड़गांव पुलिस ने आखिर काबू कर ही लिया है। इन युवकों द्वारा पिछले दिनों द्वारका एक्सप्रेसवे तथा बादशाहपुर एरिया में सोहना रोड पर दो वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी।
गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके में चलती कार में स्टंट करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने तीन कारों को भी जब्त किया है, जो कथित तौर पर तेज गति से लापरवाही से स्टंट कर रही थीं। पुलिस ने बताया कि स्टंट की वजह से कई मिनट तक यातायात बाधित रहा और यात्रियों के लिए खतरा पैदा हो गया।
पुलिस प्रवक्ता ASI की मानें तो यह तीनों इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए काफी समय से वीडियो बना रहे हैं। इनके सोशल मीडिया हैंडल पर यह दो स्टंट वाली वीडियो मिली हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुई थी जिसमें एक्सप्रेसवे पर दो गाड़ियां स्टंट करती दिखाई दे रही हैं। जबकि दूसरी वीडियो में एक पुलिसकर्मी को अपनी गाड़ी के पीछे भगाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को तीसरी गाड़ी में मौजूद एक अन्य युवक ने बनाई थी। जिस इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो पोस्ट की गई थी उस इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा और उनके कब्जे से गाड़ियां भी बरामद कर ली हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपियों के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी डिलीट कर दिया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वह स्टंटबाजी न करें।