हुड्डा का खास नेता बना भगोड़ा, कांग्रेस पूर्व विधायक की तलाश में ईडी

Haryana News 24 : हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार हार के चलते जहां लगातार भूपेंद्र हुड्डा को निशाना बनाया जा रहा है, तो वहीं अब एक और बड़े विवाद में हुड्डा का नाम जुड़ गया है। ईडी भूपेंद्र हुड्डा के खास व कांग्रेस के पूर्व विधायक को भगोड़ा घोषित कर तलाश में जुटी है। बता दें कि इन नेता को हुड्डा का वित्तीय सलाहकार भी कहा जाता है। मामला गुरूग्राम के अंदर सोसायटी के नाम पर अवैध पैसे को वैध बनाने का यानि धन शोधन का है। जिसमें कांग्रेस के पूर्व विधायक के साथ-साथ उनके बेटे भी फंसे हुए हैं। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए एक तरफ ईडी ने उनको भगोड़ा करार दे दिया, तो दूसरी तरफ उनकी अचल संपत्ति को भी जब्त कर लिया। अलग-अलग जगहों पर विधायक की करीब 45 करोड़ रूपये की संपत्ति जब्त की गई है। विधायक के बारे में व उसका भूपेंद्र हुड्डा से लिंक जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…