लिव-इन को लेकर भड़की खापें, सरकार से बड़ी अपील

Haryana News 24 : बड़े महानगरों की तर्ज पर हरियाणा प्रदेश में भी अब लिव-इन-रिलेशन मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है, जिसने प्रदेश व ग्रामीण परिवेश के ताने-बाने को हिलाकर रख दिया है। आज के दिन गांवों में युवा पीढ़ी अपने संस्कार भूलती जा रही है, जो भविष्य के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। इससे ना केवल सामाजिक सोहार्द खत्म हो रहा है बल्कि हम अपनी संस्कृति भी भूलते जा रहे हैं। ये कहना है हरियाणा के खाप चैधरियों का, जो समाज में बढ़ रही कुरीतियों पर गंभीर व चिंतित हैं। हरियाणा की खापें अब लिव-इन मामलों को लेकर सरकार को घेरने के साथ-साथ इससे संबंधित कोई ठोस कानून बनाने की अपील भी कर रही हैं ताकि गिरते सामाजिक स्तर को सुधारा जा सके। हरियाणा के इतिहास में शुरूआत से ही खापें सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ रही हैं। ऐसे में लिव-इन-रिलेशन को लेकर बड़ा कदम उठाना लाजमी था। खापें जिन्होंने इस सामाजिक अपवाद को लेकर क्या बड़ा ऐलान कर दिया है और ऐसी कुरीतियों पर चलने वालों को रोकने के लिए क्या कदम उठाने वाली हैं? जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…