गांव के बेटी सरकारी काॅलेज में पढ़ बनी यूनिवर्सिटी टाॅपर

- जांगड़ा परिवार की सनूप बनी MSC (Physics) में गोल्ड मेडलिस्ट
- प्राईवेट काॅलेजों को पछाड़ मनवाया प्रतिभा का लौहा
Haryana News 24 : भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और जब बात हो ग्रामीण क्षेत्र की तो प्रतिभाओं की खादान बोला जा सकता है। इसी बात को चरितार्थ कर दिखाया है हरियाणा प्रदेश के चरखी दादरी जिला के गांव झोझू कलां की बेटी सनूप जांगड़ा ने। जिसने चौ. बंशीलाल यूनिवर्सिटी (CBLU) में एमएससी फिजिक्स (MSC – Physics) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) हासिल करके बता दिया कि म्हारी छोरियां, छोरों से कहीं भी कम नहीं हैं। खास बात ये है कि सनूप झोझू कलां के ही महिला महाविद्यालय में पढ़ती है यानि सरकारी काॅलेज में पढ़ते हुए बड़े-बड़े निजी शिक्षण संस्थानों के बच्चों का पछाड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की है। वहीं गांव की यह बेटी मध्यम वर्ग के जांगड़ा परिवार से संबंध रखती है, जिसने सुविधाओं के अभाव में कड़ी मेहनत व लगन के बलबूते अपना लक्ष्य प्राप्त किया है। सनूप ने अपनी उपलब्धि पर बातचीत करते हुए कहा कि यह पूरे परिवार के लिए खास पल है और इसका श्रेय सबको जाता है। आगे सनूप ने यूनिवर्सिटी टाॅपर व गोल्ड मेडलिस्ट बनने के लिए कैसे तैयारी करनी चाहिए और कितने घंटे पढ़ना चाहिए, इस बारे में बताते हुए क्या कुछ कहा? जानने के लिए व पूरा इंटरव्यू देखने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…