हिसार के शिक्षा अधिकारी को रिश्वत लेना पड़ा भरी, रिटायरमेंट के 4 दिन पहले हुआ सस्पेंड।

हिसार जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप नरवाल को रिटायरमेंट से 4 दिन पहले ही सस्पेंड कर दिया गया। प्रदेश सरकार ने उनका सस्पेंशन ऑर्डर जारी किया है। अब उनकी जगह सिरसा के डीईओ वेद प्रकाश को उनकी जगह कार्यभार सौंपा गया है।
शिक्षा अधिकारी पर यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के मामले में की गई है। हिसार डीईओ प्रदीप नरवाल पर स्कूलों मान्यता देने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है। बताया जा रहा है कि अधिकारी को इस मामले में रिश्वत नहीं मिली तो एक स्कूल को 18 कमरों का दिखा दिया, जबकि स्कल 29 कमरों का था। इस मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है।